दिल्ली में बेकाबू कोरोना की रफ्तार, केजरीवाल सरकार ने संकट में सेना से मांगी मदद



दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। यहां रोजाना संक्रमितों के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना से होने वाली मौतों में इजाफा हो रहा है। इस बीच बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सेना से मदद मांगी है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने रविवार को सेना को पत्र लिख कर कोरोना संकट में मदद करने की मांग की है।




इससे पहले कोरोना महामारी के बढ़ते तांडव के बीच दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई, बेड और दवाओं की कमी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने शनिवार को दिल्ली सरकार को जमकर फटकारा है। वहीं, सुनवाई के दौरान दिल्ली के बत्रा अस्पताल ने हाईकोर्ट को बताया कि उनके यहां ऑक्सीजन की भारी किल्लत है। दिल्ली हाईकोर्ट ने इसपर कहा कि सब तनाव में हैं, यहां तक कि हम भी तनाव में हैं।

हाईकोर्ट ने बत्रा हॉस्पिटल से कहा- आप डॉक्टर हैं, आपको अपनी नब्ज को पकड़ना होगा। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा है कि अगर आप सेना से अनुरोध करते, तो वे अपने स्तर पर काम करते। उनका अपना बुनियादी ढांचा है। दिल्ली में अधिक बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए सशस्त्र बलों की मदद लेने के सुझावों पर, दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि हम उच्चतम स्तर पर प्रक्रिया में हैं। सरकार इसे देख रही है। हम 15000 और बेड लेकर आ रहे हैं।

बता दें कि कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण रविवार को लगातार दूसरे दिन 400 से अधिक लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में 407 कोरोना रोगियों की मौत हो गई। रविवार को 407 कोरोना रोगियों की मृत्यु हुई तो वहीं 20,394 नए कोरोना रोगी सामने आए हैं। कोरोना की जांच के लिए बीते 24 घंटे के दौरान 71,997 कोरोना टेस्ट किए गए ।

राहत की बात यह है कि कोरोना टेस्ट में 28.33 फीसदी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जबकि शनिवार को यह पॉजिटिविटी दर 31.60 फीसदी थी। इन्हीं 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 24,444 कोरोना रोगी स्वस्थ भी हुए हैं। दिल्ली में अभी तक कुल 16,966 व्यक्तियों की कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हो चुकी है। दिल्ली में फिलहाल 92,290 एक्टिव कोरोना रोगी है। इनमें से 50,742 कोरोना रोगी होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।

Comments