फेमस कंपनी Blue Star ने वैक्सीन स्टोर करने के लिए लॉन्च किए नए Commercial Refrigerator, 48 घंटे बिजली नहीं आने पर भी सुरक्षित रहेगी वैक्सीन







बेंगलुरु: ब्लू स्टार लिमिटेड ने आज कहा है कि उसने वाणिज्यिक रेफ्रिजरेटरों की एक नई श्रृंखला पेश की है, जो वैक्सीन के भंडारण के लिए आदर्श हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि इनमें विशेष रूप से डिजाइन, तापमान नियंत्रित रेफ्रिजरेटर और सुविधाजनक परिवहन शामिल है, जो भारत में वैक्सीन वितरण का तंत्र बनाने के लिए महत्वपूर्ण है. जिससे इसकी महत्वता और ज्यादा बढ़ गई है.

बिजली कटौती के बावजूद वैक्सीन खराब नहीं होंगी

बयान में कहा गया है कि वैक्सीन कार्यक्रम के लिए आइस लाइनेड रेफ्रीजिरेटर (+2सी से +8सी) आदर्श होते हैं, क्योंकि ये 48 घंटे तक बिजली के बिना भी एक वांछित तापमान बनाए रखने में सक्षम हैं. ऐसे में बिजली कटौती के बावजूद वैक्सीन खराब नहीं होंगी. वैक्सीन ट्रांसपोर्टर्स (+8सी से -20सी) परिवहन के लिए सही हैं, क्योंकि वे किसी भी चार पहिया वाहन की बैटरी से वांछित तापमान बनाए रखते हैं.

देशभर में वैक्सीनेशन है जारी

गौरतलब है कि दुनिया भर में कोरोना महामारी के चलते आम जीवन बहाल हो गया है. भारत में इसी साल कोरोना की वैक्सीन बनाई गई थी और लोगों को तीन चरणों में इसको लगाया जा रहा है. पहला चरण पूरा हो चुका है. फिलहाल दूसरे चरण की कोरोना वैक्सीनेशन जारी है. ऐसे में कंपनी ब्लू स्टार का ये प्रोडक्ट काफी मह्रत्वुपूर्ण और उपयोगी हो गया है.

Comments