ताजमहल में लगे 'जय श्रीराम' के नारे, हिन्दू युवा वाहिनी के चार सदस्यों पर मुकदमा
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना संकट के बीच इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आगरा के ताजमहल परिसर में हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्यों ने भगवा ध्वज फहराया। वीडियो में वाहिनी के पदाधिकारियों ने भगवा ध्वज फहराकर जय श्रीराम के नारे लगाए। इन कार्यकर्ताओं को सीआईएसएफ जवानों ने गिरफ्तार कर लिया हैै।
चार को किया गिरफ्तार
पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, उन्माद भड़काने के आरोप में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ताजगंज थाना पुलिस ने सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। बताया जाता है कि ताजमहल परिसर में कभी आरती तो कभी गंगाजल छिड़कने की घटनाएं हो चुकी हैं। ताजा मामले में हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष गौरव ठाकुर ने अपने साथियों के साथ ताजमहल में भगवा ध्वज फहरा दिया। ये लोग अपनी जेबों में ध्वज रखकर ले गए थे।
इससे पहले पिछले दशहरे के दिन ताजमहल में कुछ हिंदूवादी संगठन ताजमहल (TajMahal) में जाकर भगवा झंडा फहराने में कामयाब रहे। इन हिंदूवादी संगठनों ने न केवल सिर्फ झंड़ा फहराया साथ ही साथ वह ताजमहल के अंदर शिव चालीसा पढ़ने में भी कामयाब रहे। बता दें ताजमहल की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ (CISF) के पास है।
सीआईएसएफ ने पकड़ कर छोड़ा
सीआईएसएफ ने पहले इन लोगों को पकड़ लिया बाद में पूछताछ करके उन्हें छोड़ दिया। बता दें जो लोग भगवा झंडा लेकर गए थे वह हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता थे। रविवार को वह भगवा झंडा लेकर ताजमहल में घुस गए और उसके बाद वहां शिव चालीसा का भी पाठ किया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस पूरी घटना की जानकारी जब मिली जब इस लड़कों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दी थी। इस वीडियो को फहराने वाले लड़के के नाम गौरव ठाकुर है। जो हिंदू जागरण मंच (युवा) के जिलाध्यक्ष हैं।
जांच जरूरी है
गौरव ठाकुर के मुताबिक वो दोपहर में ताजमहल गए थे. ये शिव मंदिर तेजो महालय है इसलिए उन्होंने वहां शिव चालीसा का पाठ कर भगवा ध्वज लहराया. कई नेता वर्षों से इसे शिव मंदिर कह रहे हैं. बड़ा कष्ट होता है कि इसकी निष्पक्ष जांच नहीं कराई गई है. इसकी जांच कराना जरूरी है।
Comments
Post a Comment