मोदी है तो मुमकिन है': अमेरिका-भारत के मजबूत संबंधों के लिए पोंपियो ने की जयशंकर की जमकर तारीफ











    अमेरिका और भारत के मजबूत संबंधों में बेहतरीन कूटनीतिज्ञ और नेता जयशंकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पोंपियो ने एस जयशंकर को अपना अच्छा मित्र बताते हुए हाउडी मोदी और मोदी है तो मुमकिन है हैशटैग लगाकर ट्वीट किया।




    अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने अपने कार्यकाल के समाप्त होने से पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका और भारत के मजबूत संबंधों में बेहतरीन कूटनीतिज्ञ और नेता जयशंकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पोंपियो ने एस जयशंकर को अपना अच्छा मित्र बताते हुए 'हाउडी मोदी' और 'मोदी है तो मुमकिन है' हैशटैग लगाकर ट्वीट किया।




    भारत के अलावा भी कई देशों के विदेश मंत्रियों के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए पोंपियों ने ट्वीट किया है। पोंपियो का ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और नए राष्ट्रपति जो बाइडन 20 जनवरी को शपथ लेने वाले हैं।



    हैशटैग हाउडीमोदी लगाकर उन्होंने 22 सितंबर, 2019 के दिन को याद किया है, जब अमेरिका के ह्यूस्टन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त रूप से संबोधित किया था। दूसरा हैशटैग देश के आम चुनाव में बहुत लोकप्रिय नारा बना था।

Comments

Post a Comment