Corona केस पर बोले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री, अगले दो सप्ताह बेहद अहम



 नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन (Satendra jain) ने भरोसा जताया है कि आने वाले दो सप्ताह में राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अभूतपूर्व कमी आएगी। उन्होंने कहा कि सोमवार को 3,726 नये केस बिगत 15 दिनों में सबसे कम मामले है। जो उम्मीद जगाती है।


दिल्ली वालों के लिए चिंताजनक खबर ! एक महीने में ही एक मरीज दो बार हुआ संक्रमित

बता दें कि हाल के महीनों में दिल्ली कोरोना कैपिटल बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ती नजर आ रही थी। लेकिन केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के सतत प्रयास से एक बार फिर संक्रमित मरीजों की संख्या पर काबू पा लिया गया है। हालांकि अभी-भी खतरा टला नहीं है। इस बाबत सतेंद्र जैन ने कहा कि नवंबर की शुरुआत की तुलना में 55 प्रतिशत कमी दर्ज हुई है।जो अगले दो सप्ताह में और कम जा सकते है।


दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या फिर 100 पार, इतने मिले संक्रमित


जैन ने कहा कि दिल्ली में प्रयोगशालाएं पूरी क्षमता से काम कर रही है। लोगों के नमूने जांच के लिये ले रही है। दिल्ली में सोमवार को 3,726 केस सामने जरुर आए लेकिन 108 लोगों की मौत भी हुई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सोमवार को संक्रमण की दर 7.35 फीसदी रही। जबकि 7 नवंबर को यह 15.26 फीसदी थी। मालूम हो कि राजधानी में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 9,174 पहुंच गई है। वहीं कोविड अस्पतालों में बेड्स की कुल संख्या 18,694 है। जिसमें 10,596 बेड्स खाली हैं। उधर राजधानी में चल रहे किसान आंदोलन से भी कोरोना केस बढ़ने के खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता।

Comments